बिंदापाथर. थाना क्षेत्र के प्रजापेटिया, अम्बाबांक, डुमरीया, मंझलाडीह, मोहनाबांक, बड़वा, गुलुडुमरीया, जलांई, हरिराखा, गेड़िया, बस्ती पालाजोरी, श्रीपुर, बांदो, खैरा, सालुका, फुटबेड़िया, माड़ालो काली पूजा की गयी और दीपावली मनाई गयी. इस मौके पर जहां मंदिरों में काली माता की पूजा की गयी. वहीं घर घर में गणेश लक्ष्मी की पूजा अर्चना श्रद्धा और भक्ति के साथ की गयी. दीपावली में दीपक और रंग बिरंगी लाइटिंग से पूरा क्षेत्र जगमगा उठा. फुलझड़ी और आतिशबाजी के साथ नौनिहालों ने उत्साह के साथ पर्व मनाया. कुल पुरोहित हिमांशु चटर्जी एवं गौतम चटर्जी के सान्निध्य में काली तालाब में विधिवत घाट पूजन किया. बाजे गाजे और मंगल ध्वनि के साथ कलश यात्रा का आयोजन हुआ. मां काली की पूजा तथा महाआरती के बाद प्रसाद वितरण हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

