मिहिजाम. छठ पूजा को लेकर सोमवार को जनसेवा पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल पार्टी संयोजक राकेश लाल के नेतृत्व में मिहिजाम नगर परिषद के ईओ को मांग पत्र सौंपा. प्रतिनिधिमंडल ने नगर के सभी छठ घाटों पर साफ-सफाई, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, सुरक्षा व्यवस्था तथा गोताखोरों की नियुक्ति की मांग की. कहा कि छठ पर्व श्रद्धा और सामाजिक समरसता का प्रतीक है, इसलिए नगर प्रशासन को सभी तैयारियां समय रहते पूरी करना चाहिए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. उन्होंने घाटों पर प्रतिवर्ष दिए जाने वाले अनुदान राशि को 25,000 करने की भी मांग रखी. मौके पर नगर अध्यक्ष पवन देव रॉय, उपाध्यक्ष चन्द्रशेखर साव, विनय पंडित, बटेश्वर सिंह आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

