12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अल्लाह मुझको बुराइयों से बचाना के साथ अदा की गयी अलविदा रमजान की नमाज

मुस्लिम समुदाय के लोगों की जिले भर के मस्जिदों में उमड़ी भीड़

जामताड़ा. जिले में शुक्रवार को रमजान के आखरी अलविदा जुमे की नमाज सभी मस्जिदों में अदा की गयी. आखिरी जुमे की नमाज अदा करने के लिए सुभाष चौक, पाकडीह व सरखेलडीह, नुरमोहल्ला सहित अन्य मस्जिदों में रोजेदारों की भीड़ उमड़ पड़ी. नमाज में अल्लाह की इबादत में हजारों सिर एक साथ झुके. मस्जिदों में रोजेदार जुम्मा की नमाज अदा करके मुल्क में खुशहाली, अमन-चैन के साथ अल्लाह से खुद को हर बुराई से बचने की दुआएं की. अलविदा जुमे की नमाज को लेकर मस्जिद कमेटी की ओर से बेहतर इंतजाम किए गए थे. वहीं सुभाष चौक स्थित जामा मस्जिद में इमाम मौलाना नजरुल ने रोजेदारों को अलविदा जुमे की नमाज अदा करायी. वहीं पाकडीह व सरखेलडीह जामा मस्जिद में इमाम मौलाना अख्तर रजा ने अलविदा जुमे की नमाज अदा करायी. अलविदा जुम्मा की नमाज पढ़ने के लिए रोजेदारों की हुजूम उमड़ पड़ा. मस्जिद में जगह नहीं मिलने के कारण मस्जिद के बाहर भी लोगों ने नमाज अदा की. नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर बधाइयां दी. तकरीर में कहा गया कि मुसलमान फिजूल खर्ची से बचें और सुन्नत तरीका से ईद उल फितर का त्योहार मनायें. वहीं नमाज के बाद ईद की घोषणा की गयी, जिसमें पाकडीह व सरखेलडीह ईदगाह में 7:30 बजे ईद की नमाज अदा की जायेगी. वहीं न्यू टाउन स्थित ईदगाह में सुबह 8:00 बजे ईद की नमाज होगी. अलविदा जुमे की नमाज अदा करने के बाद बाजारों में रौनक बढ़ गयी. एकाएक खरीदारों की भीड़ बाजारों में उमड़ पड़ी. त्योहार मनाने को लेकर लोग कपड़े, चप्पल, जूता, टोपी, सेवई सहित अन्य सामान की खरीदारी कर रहे हैं.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel