नारायणपुर. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने बुधवार को नारायणपुर के करमदहा गांव स्थित दुखिया मंदिर का दौरा किया. उन्होंने मंदिर के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की. मंदिर नवीनीकरण के लिए घोषणा की. आम जनता ने मंत्री के समक्ष अपनी समस्याओं को खुलकर रखा, जिस पर डॉ अंसारी ने मौके पर ही कई समस्याओं का समाधान किया. कहा, श्रद्धालुओं के लिए यात्री शेड, पीने के पानी की व्यवस्था और स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जायेगी. बहुस्तरीय मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स खोलने की योजना है. इससे रोजगार को बढ़ावा मिलेगा. डॉ अंसारी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि “धर्म के नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. मैंने जामताड़ा में सैकड़ों मंदिर बनवाए हैं, हर धर्म का सम्मान किया है. यही कारण है कि जनता मुझ पर विश्वास करती है. मौके पर कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

