जामताड़ा. मांझी परगना सरदार महासभा की ओर से 24 अक्तूबर को नारायणपुर प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जायेगा. इसे लेकर कुरता गांव में बुधवार को बैठक हुई. अध्यक्षता गांव के मांझी बाबा बसंत मुर्मू ने की. बैठक में संताल सिविल रूल्स 1946, संताल परगाना जस्टिस रेगुलेशन 1893 को सरकार द्वारा संशोधन के खिलाफ, पेशा कानून 1996 लागू करने एवं ग्राम सभा के सभी पदाधिकारियों को सम्मान राशि प्रदान करने को लेकर चर्चा हुई. बैठक में नयाडीह, कुरता, चंदाडीह-लखनपुर और बुधुडीह पंचायत से मांझी, नाईकी, पाराणिक, भोद्दो, कुडाम नाईकी, लासेरसाल, गोडेत आदि पदधारी शामिल हुए. मांझी परगना सरदार महासभा के संरक्षक सुनील कुमार बास्की, जिलाध्यक्ष सुनील कुमार हांसदा उपस्थित हुए. मौके पर पूर्व मुखिया रविंद्र हेंब्रम, मांझी परगना के नारायणपुर प्रखंड अध्यक्ष सज्जन कुमार मुर्मु, सचिव संजीत हेंब्रम आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

