कुंडहित. भाकपा माले ने सारसबाद में दिवंगत नेता बाबूधन किस्कू का 24वां स्मृति दिवस मनाया. पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने स्व बाबूधन किस्कू की प्रतिमा स्थापित की. प्रतिमा का अनावरण भाकपा माले के राज्य सचिव मनोज भक्त व केंद्रीय कमेटी के सदस्य गीता मंडल ने संयुक्त रूप से किया. स्मृति सभा की अध्यक्षता जामताड़ा जिला सचिव सुनील राणा ने की. मंच संचालन धीरेन टुडू ने किया. राज्य सचिव मनोज भक्त ने कहा कि स्व बाबूधन किस्कू के विचार आज भी हम सभी को प्रेरित करते हैं. उनके संघर्ष और आंदोलन को भुलाया नहीं जा सकता. मौके पर देवघर के जयदेव सिंह, राम सिंह, दुमका के भुंडा बास्की, बैकुंठ शर्मा, संताल परगना जोनल के सदस्य बाबूलाल राय, संन्यासी हेंब्रम, रामेश्वर टुडू, प्रखंड सचिव सोमलाल मिर्धा, ममता राणा, दक्षिणेश्वर घोष, सुशील मोहाली, तपन हांसदा, मेनेश्वर सोरेन, सर्वेश्वर टुडू, सूरज मिर्धा, सचिन राणा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

