नाला. छठ पूजा को लेकर तैयारी जोर-शोर से जारी है. छठ पूजा में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाता है. प्रखंड क्षेत्र के कई परिवार छठ पर्व मनाते आ रहे हैं. सिन्हा परिवार की देखरेख में अजय नदी के महेशमुंडा घाट की साफ सफाई की गयी. बताया कि व्रतियों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो, श्रद्धालु बिना किसी प्रकार की बाधा विघ्न के छठ घाट तक पहुंच सकें. जानकारी हो कि लोग इसी घाट पर भगवान सूर्यदेव को अर्घ्य प्रदान करते हैं. इसके अलावा डाबर स्थित छितरा तालाब में भी व्रती छठ पूजा करतीं हैं. मौके पर सत्यवान सिन्हा, रजनीकांत सिन्हा, विजय सिन्हा, राजीव रंजन सिन्हा, राकेश सिन्हा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

