नाला. नेताजी स्टेडियम मैदान में नौ दिवसीय श्रीश्री 1008 लक्ष्मी नारायण एवं श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. महायज्ञ को सफल बनाने के लिए यज्ञ मंडप, हवन कुंड, पंडाल, रोशनी की व्यवस्था कर ली गयी है. यज्ञ कमेटी के राधु मंडल ने बताया कि पांच मार्च को गाजे-बाजे के साथ कन्याओं की ओर से भव्य कलश यात्रा निकाली जायेगी. इसके साथ ही कार्यक्रम का शुभारंभ हो जायेगा. छह मार्च से हवन यज्ञ एवं रात में श्रीमद्भागवत कथा सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. बताया कि साफ-सफाई, यज्ञ मंडप का निर्माण, रोशनी, पंडाल आदि का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. मैदान में मेला, मीना बाजार, झूला आदि बैठाया जा रहा है. बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ठहरने एवं सुरक्षा व्यवस्था की गयी है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई ना हो. बीते दिनों विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने भूमि पूजन कर धर्मध्वज की स्थापना की थी. महायज्ञ 06 से 14 मार्च तक चलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

