विद्यासागर. करमाटांड़ के मकाठी कोठी ग्राउंड में न्यू राइजिंग विद्यासागर क्लब के तत्वावधान में करमाटांड़ प्रीमियर लीग (केपीएल) सीजन-5 का शुभारंभ 24 दिसंबर को होगा. टूर्नामेंट की तैयारियों का जायजा लेने के लिए न्यू राइजिंग विद्यासागर क्लब के सदस्यों ने मकाठी कोठी ग्राउंड का निरीक्षण किया. क्लब के सदस्यों ने बताया कि खिलाड़ियों और दर्शकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी इंतजाम किए गए हैं. केपीएल सीजन-5 में विजेता टीम को 51,000 रुपये व उपविजेता टीम को 35,000 रुपये का पुरस्कार प्रदान किया जायेगा. टूर्नामेंट का उद्घाटन 24 दिसंबर को दोपहर 12:00 बजे किया जायेगा. इस अवसर पर अर्जुन मंडल, पिंटू मंडल, कुंदन मंडल, राहुल मंडल, महेंद्र मंडल, अक्षय मंडल, निवास मंडल, बलराम मंडल, पप्पू मंडल, संजय यादव, तनवीर अंसारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

