11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सैलानियों को लुभा रही है कांधीहाड़ा पिकनिक स्पॉट

नववर्ष पर पिकनिक मनाने के लिए सैलानियों को कांधीहाड़ा पिकनिक स्पॉट लुभा रही है.

कुंडहित. नववर्ष पर पिकनिक मनाने के लिए सैलानियों को कांधीहाड़ा पिकनिक स्पॉट लुभा रही है. जहां प्राकृतिक सौंदर्य से हरा-भरा पेड़-पौधाें से सिमटी हुई. दोनों छोर में घने जंगल के बीच में बहती हुई कल-कल शीला नदी का पानी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है. वहीं नदी के इर्द-गिर्द सफेद पत्थर के चट्टान लोगों को और भी लुभावना बनाती है. सफेद चट्टानों को टकराते हुए कल-कल बहती हुई नदी का पानी सुंदरता को और चार चांद लगा रहा है. कांधीहाड़ा पिकनिक स्पॉट में पिकनिक मनाने के लिए दूरदराज से लोग पहुंचते हैं. वहीं पश्चिम बंगाल से भी लोग पहुंचकर यहां पिकनिक कर वादियों का लुत्फ उठाते हैं. कोई-कोई जंगल के बीच में पिकनिक मनाते हैं तो कोई शीला नदी में सफेद चट्टानों पर पिकनिक मनाते हैं. एक जनवरी से 15 जनवरी तक लोग वन भोजन करने के लिए यहां पहुंचते हैं. खासकर अंग्रेजी नववर्ष पर काफी लोग यहां पहुंच कर पिकनिक मनाते हैं. डीजे की धुन पर थिरकते हुए नये साल का जश्न मनाते हैं. आज भी परंपरा को मानते हुए अगल-बगल के गांव के लोग अपने परिवार के साथ बैलगाड़ी से सफर करके वन भोजन करने के लिए कांधीहाड़ा शीला नदी तट पर पहुंचते हैं, जहां बूढ़े, जवान व बच्चे पूरे परिवार के साथ वन भोजन का लुत्फ उठाते हैं. मकर संक्रांति के अवसर पर कांधीहाड़ा में मेले के आयोजन भी होता है. दूरदराज से लोग यहां आकर मकर स्नान भी करते हैं. जिला प्रशासन की ओर से आज तक कांधीहाड़ा पिकनिक स्पॉट को विकसित करने के लिए कोई कदम नहीं उठाए गये हैं. इस कारण इस स्पॉट का विकास नहीं हो पाया है. अगर इसका विकास किया जाए तो आने वाले समय में यहां वादियों को देखने के लिए सैलानियों की भीड़ रहेगी. पिकनिक स्पॉट को देखते हुए पुलिस प्रशासन की भी निगरानी रहती है. दो या चारपहिया से पहुंच सकते हैं कांधीहाड़ा कांधीहाड़ा पिकनिक स्पॉट कुंडहित प्रखंड के बनकटी पंचायत अंतर्गत खैरापाड़ा में स्थित है, जो प्रखंड मुख्यालय से पक्की सड़क से सात किलोमीटर दूरी पर स्थित है. पक्की सड़क तो बनाई गयी, लेकिन आज तक कोई बसें नहीं चली है. लोग आवागमन करने के लिए दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों का इस्तेमाल करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel