नाला. झामुमो कुलडंगाल पंचायत कमेटी की ओर से देवलेश्वर उच्च विद्यालय परिसर में पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन और शिक्षा मंत्री रहे रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि दी गयी. इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष उज्ज्वल भट्टाचार्य, सचिव वासुदेव हांसदा आदि ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन व रामदास सोरेन के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया. कहा कि शिबू सोरेन आदिवासी समाज के साथ-साथ यहां के लोगों को शोषण, दमन, अत्याचार के खिलाफ लड़ने के लिए सिखाया. कार्यकर्ताओं ने शिबू सोरेन के आदर्शों पर चलकर झारखंड की संस्कृति की सुरक्षा एवं विकास का संकल्प लिया. मौके पर भवसिंधु लायक, सुनील माजि, सानंद मोहन माजि, तपन झा, सुनील दास ,बालक हांसदा, राम हांसदा, जय सिंह हांसदा, माधव गोरांई, महेश्वर हेंब्रम आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

