जामताड़ा. झारखंड राज्य आजीविका कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल छठे दिन भी जारी रही. सभी कर्मी समाहरणालय परिसर के बाहर धरना पर बैठे रहे. हड़ताल से जिले में जेएसएलपीएस के तहत चल रहे ग्रामीण विकास एवं महिलाओं की आजीविका, एसएचजी संचालन, दीदी बाड़ी, बैंक लिंकेज आदि ठप पड़ गये हैं. संघ के अनुसार, 08 अक्तूबर को आश्वासन के बावजूद कोई ठोस आदेश जारी नहीं किया गया. मौके पर उत्तम कुमार, गणेश महतो, इकबाल अहमद, शफीक अंसारी, हादिक दास, कृष्णा कुमार, लाल बिहारी गुप्ता, सूर्यदेव कुमार, अशोक मुर्मू, तुलसीदास पंडित, सिद्धेश्वर किस्कू, अजय हेंब्रम, परवेज अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

