फोटो – 21 मिहिजाम पुलिस को ज्ञापन सौंपते व्यवसायी प्रतिनिधि, मिहिजाम. जामताड़ा बाजार के स्वर्ण प्रतिष्ठान बालाजी ट्रेडर्स पर सरेआम हथियारों से लैस बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजमा दिया था. इससे मिहिजाम नगर के व्यवसायियों में भय का माहौल है. इस घटना के विरोध में मिहिजाम स्वर्ण व्यवसाय संघ के दुकानदारों व कारीगरों ने अपनी दुकानें बंद रखी. स्वर्ण व्यवसायियों ने सड़क पर उतर कर विरोध जताया. व्यवसायियों ने सुरक्षा की मांग को लेकर मिहिजाम पुलिस को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से व्यवसाय संघ के अध्यक्ष राज कपूर बर्मन ने स्वर्ण व्यवसायियों को संरक्षण देने के लिए ठोस व्यवस्था कराने की मांग की. कहा कि इस तरह की घटनाओं से स्वर्ण व्यवसायी स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, जिससे व्यापार पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. बाजार क्षेत्र में नियमित पुलिस की गस्ती, संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी तथा स्वर्ण व्यवसायियों के लिए विशेष सुरक्षा की व्यवस्था करने की मांग की गयी. मिहिजाम थाने के एएसआई गुलशन कुमार ने ज्ञापन स्वीकार करते हुए कहा उनकी सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता है. संघ के अध्यक्ष ने व्यवसायियों को मोबाइल टाइगर की सेवा तथा आपातकालीन नंबर उपलब्ध कराने की मांग रखी. मौके पर संघ के उपाध्यक्ष सरवन बर्मन, सचिव अनुरंजन साह, वीरेंद्र पोद्दार, सुरेंद्र बर्मन, राजन बर्मन, महेश वर्मा, आकाश सोनी, संतोष बर्मन, ओम प्रकाश वर्मा आदि व्यवसायी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

