फतेहपुर. क्षेत्र में निरंतर हो रहे ऐतिहासिक विकास कार्यों से प्रभावित धसनियां गांव निवासी जयंत सिंह ने अपने समर्थकों के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा की सदस्यता ग्रहण की. शिक्षा, स्वास्थ्य, विद्युत आपूर्ति एवं बुनियादी सुविधाओं के क्षेत्र में आई अभूतपूर्व प्रगति को देखते हुए उन्होंने सत्तारूढ़ दल में आस्था जतायी. फतेहपुर प्रखंड अध्यक्ष अशोक महतो ने जयंत सिंह को झामुमो का पट्टा पहनाकर स्वागत किया. झामुमो परिवार में शामिल कराया. इस दौरान कार्यकर्ताओं एवं उनके समर्थकों में खासा उत्साह देखने को मिला. समारोह में विस अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने पार्टी की नीतियों, विकासपरक सोच पर प्रकाश डालते हुए कहा कि झामुमो ही राज्य के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम है. जयंत सिंह ने कहा कि क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों ने उन्हें प्रभावित किया है और वे पार्टी की विचारधारा से जुड़कर जनता की सेवा करना चाहते हैं. उनके साथ कई समर्थकों के शामिल होने से झामुमो की संगठनात्मक मजबूती को नया बल मिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

