जामताड़ा. डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति की बैठक हुई. डीसी ने जिला पर्यावरण प्लान एवं पर्यावरण संरक्षण के विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की. नगर निकाय क्षेत्र में प्रदूषण की रोकथाम एवं कचरे के उठाव एवं सही से निस्तारण, मेडिकल कचरा का उचित प्रबंधन, सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक के बिंदुओं की समीक्षा की गयी. उन्होंने कहा कि पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली को प्राथमिकता दें. कहा कि सुरक्षित जीवनशैली के लिए अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाना जरूरी है, पेड़-पौधे हमारे मित्र समान हैं. उन्होंने कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिए अवश्य कदम उठाने, खनन क्षेत्रों में आवश्यक सुरक्षा उपकरणों के प्रयोग एवं जान-माल के नुकसान से बचने के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वहीं ठोस कचरा प्रबंधन, डोर टू डोर कचरा संकलन के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की. कचरा गाड़ियों का निश्चित समय पर आवागमन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही वेस्ट सेगरेशन एट सोर्स के लिए भी जरूरी दिशा निर्देश दिया गया. अस्पतालों में बायोमेडिकल वेस्ट के सही डिस्पोजल करने, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट के लिए अभियान चलाने को कहा. कहा कि प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करें. सिंगल यूज प्लास्टिक का एकदम उपयोग न करें. इसके स्थान पर वैकल्पिक इको फ्रेंडली वस्तुओं का उपयोग करें. इसके प्रचार प्रसार करने, ध्वनि प्रदूषण से संबंधित नियमों का उन्होंने सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया. कहा कि नो हॉर्न जोन, साइलेंस जोन से संबंधित साइनेज अस्पतालों, विद्यालयों, न्यायालय परिसर आदि स्थलों के बाहर लगाना सुनिश्चित करेंगे. डीएफओ राहुल कुमार ने मिशन लाइफ के तहत पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली अपनाने से जुड़े विभिन्न बिंदुओं की जानकारी देते हुए अपने जीवनशैली में बदलाव लाने की अपील की. उन्होंने जिले में फॉरेस्ट एवं ट्री कवर, बायो डायवर्सिटी सर्वे आदि के बारे में जानकारी दी. कहा कि मिशन लाइफ जलवायु परिवर्तन के खिलाफ हर कोई अपनी क्षमता के योगदान दे सकता है. उन्होंने पर्यावरण के वर्तमान अवस्था पर चिंता जताते हुए सभी को इस पर ध्यान देना आवश्यक है. मौके पर सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन, डीटीओ डॉ मनोज कुमार, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय संजय कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

