डायट पबिया में जेंडर विषय पर तीन दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण शुरू प्रतिनिधि, नारायणपुर. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पबिया में जेसीइआरटी रांची की वार्षिक कार्य योजना के तहत 04 से 06 दिसंबर तक शिक्षकों के लिए ‘जेंडर संबंधी’ प्रशिक्षण शुरू हुआ. तीन दिवसीय प्रशिक्षण में प्रतिदिन दो प्रखंडों के मध्य विद्यालयों के शिक्षक शामिल होंगे. बुधवार के प्रथम दिन कुंडहित एवं नारायणपुर प्रखंड के कुल 120 शिक्षकों ने भाग लिया. गुरुवार को जामताड़ा एवं फतेहपुर प्रखंड के शिक्षक भाग लिये. अंतिम दिन करमाटांड़ एवं नाला प्रखंड के शिक्षक शामिल होंगे. प्रशिक्षण का उद्घाटन एसडीइओ सह प्राचार्य सुरेश महतो किया. कार्यक्रम का संचालन संकाय सदस्य तैय्यब अंसारी ने किया. मास्टर प्रशिक्षक विनीत झा व कुमुद रंजन ने लिंग और जेंडर की अवधारणा, शिक्षा में लैंगिक समानता की भूमिका, जेंडर आधारित कार्य विभाजन, नयी शिक्षा नीति 2020 में जेंडर का स्थान व विद्यालयों में जेंडर समानता स्थापित करने के चुनौतियों व रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की. प्रतिभागियों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से विषय को सरल और रोचक ढंग से समझाया गया. प्राचार्य सुरेश महतो ने कहा कि डायट में ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य शिक्षकों को समय-समय पर प्रशिक्षणों से अद्यतन करना व उनकी शिक्षण दक्षता को नयी तकनीकों और शैलियों से समृद्ध करना है. कहा कि शिक्षकों को जेंडर संवेदनशीलता बढ़ाने और विद्यालयों में समानता आधारित वातावरण विकसित करने की दिशा में प्रशिक्षित करना आवश्यक है. संकाय सदस्य तैय्यब अंसारी ने कहा कि विद्यालय समाज का लघु रूप है. इसलिए जेंडर समानता, शिक्षा के अवसर और जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम में विद्यालय की भूमिका अत्यंत अहम है. मौके पर कार्यक्रम समन्वयक सुबोध कुमार, विनोद कुमार, कृष्णा नंद, समीर कुमार, बनलता गोराई, कार्यालय कर्मी भावेश चौधरी, शरतचंद्र गोस्वामी, शिव शंकर सोरेन आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

