नारायणपुर. बाल विकास परियोजना कार्यालय में महिला पर्यवेक्षिका नियुति दास की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी सेविकाओं की बैठक हुई. बैठक में पोषण ट्रैकर गतिविधि को अपलोड करने, सेविका एवं सहायिका ई-केवायसी करने, मातृ वंदना योजना को नियमित रूप से अपलोड करने, पीएम कैश में लाभुकों का उनका डिलीवरी डेट आधार अपडेट करने का निर्देश दिया गया. केंद्र का संचालन बेहतर ढंग से करने समय पर केंद्र खोलने तथा बंद करने का निर्देश दिया. मौके पर सेविका पिंकी कुमारी, बेबी देवी, तृप्ति पाल, सुमित्रा मंडल, सरस्वती देवी, चंपा देवी, पंचमी देवी, रेणु देवी, दुलेश्वरी देवी, चमकी टुडू, निशा कुमारी,बबिता देवी, अनिता पंडित आदि सेविकाएं मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है