13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड का बजट सत्र होगा ऐतिहासिक : मंत्री

जामताड़ा के चाकड़ी में एकेडमिक भवन का मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने शिलान्यास किया. जामताड़ा में बीएड कॉलेज की स्थापना को लेकर भी अपनी प्रतिबद्धता जतायी.

जामताड़ा. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने रविवार को चाकड़ी आदिवासी छात्रावास परिसर में एकेडमिक भवन का शिलान्यास किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एकेडमिक भवन के बन जाने से आदिवासी छात्र-छात्राओं को शिक्षा में सुविधा मिलेगी. इसके अलावा, यहां परीक्षा केंद्र और छात्रावास भी हैं, जिससे विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षिक माहौल मिलेगा. कहा कि हम चाहते हैं कि यहां के बच्चे अच्छे से पढ़ें और पूरे जामताड़ा जिले का नाम रोशन करें. इसके अलावा जिसे पढ़ाई पूरी करने में असुविधा हो रही है, ऐसे छात्र हमसे संपर्क करें, हम उन्हें आवश्यक मदद जरूर करेंगे. आगामी विधानसभा बजट सत्र को लेकर मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि राज्य की जनता ने एक बार फिर डायनेमिक मुख्यमंत्री को चुना है और इसका लाभ लोगों को मिलेगा. उन्होंने भरोसा दिलाया कि यह बजट झारखंड के लिए ऐतिहासिक होगा. सरकार आदिवासियों की राय लेकर उनके विकास के लिए योजनाएं तैयार कर रही है.

बीएड कॉलेज के लिए सरकार प्रयासरत :

मंत्री इरफान अंसारी ने जामताड़ा में बीएड कॉलेज की स्थापना को लेकर भी अपनी प्रतिबद्धता जतायी. उन्होंने कहा कि यहां के छात्रों को बीएड की पढ़ाई के लिए बाहर जाना पड़ता है, लेकिन सरकार कोशिश कर रही है कि जिले में ही यह सुविधा उपलब्ध करायी जाए. हालांकि, इसके लिए केंद्र सरकार की मंजूरी और कई शर्तों को पूरा करना जरूरी होता है, जिसके लिए हम प्रयासरत हैं. उक्त भवन का कार्य करीब 4 करोड़ 35 लाख रुपये की लागत से होगा. मौके पर अजहरुद्दीन अंसारी, इरशाद उल हक आरसी, भागीरथ पंडित, निशापति हांसदा, राकेश सिंह समेत अन्य समर्थक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel