22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांड अनुसंधान की गुणवत्ता में सुधार लायें : एसपी

मासिक अपराध गोष्ठी में एसपी ने की समीक्षा. कांडों का त्वरित रूप से अनुसंधान पूर्ण कर निष्पादन करने का निर्देश दिया.

जामताड़ा. एसपी राजकुमार मेहता ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में मासिक अपराध गोष्ठी की समीक्षा की. इस अवसर पर अगस्त में विधि व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, लंबित कांडों के निष्पादान की समीक्षा की. एसपी ने जिले में पूर्व से लंबित चले आ रहे कांडों का त्वरित रूप से अनुसंधान पूर्ण कर निष्पादन करने का निर्देश दिया. वहीं साइबर अपराध से संबंधित लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन करने को कहा. इसके अलावा थाना, ओपी में लंबित सभी कांडों की विस्तृत समीक्षा कर प्रत्येक सप्ताह समीक्षा प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया. वहीं प्रतिवेदित कांडों में ससमय पर्यवेक्षण प्रतिवेदन निर्गत करने के लिए सभी पुलिस निरीक्षक एवं पुलिस उपाधीक्षकों को निर्देश दिया. एसपी ने कहा कि कांड अनुसंधान में उसकी गुणवत्ता में सुधार लायें ताकि अपराधकर्मियों को न्यायालय से सजा मिल सके. कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत अपने-अपने क्षेत्र में डायन, बिसाही, महिला उत्पीड़न, साइबर जागरूकता करने को कहा. सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि अपने थाना के सीमावर्ती अंतरराज्यीय, अंतर जिला के थाना प्रभारियों के साथ समन्वय बैठक करते हुए अपराधकर्मियों की सूचना का आदान-प्रदान कर कार्रवाई करें. इसके अलावा जिले में वाहन चोरी गिरोह का उदभेदन कर वाहन चोरी की घटना पर कार्रवाई करने को कहा. मौके पर एसडीपीओ आनंद विकास लागोरी, मनोज कुमार महतो, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह, इंस्पेक्टर राजेश मंडल, साइबर थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो, विवेकानंद दुबे, विकास कुमार यादव सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel