प्रतिनिधि विद्यासागर. करमाटांड़ थाना क्षेत्र के हेठकरमाटांड़ निवासी लखन लाल मंडल ने विवाह स्थल में जबरन प्रवेश करने, महिलाओं से छेड़छाड़, मारपीट, जानलेवा हमला का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है. वहीं विवाह में प्राप्त धन, सोना और चांदी के आभूषण सहित उपहारों की छिनताई करने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि 26 नवंंबर को वे पत्नी, दो पुत्र, पुत्रवधु, पोते, पोतियों के साथ नाती दीपक कुमार मंडल, पुत्र राजू मंडल के विवाह समारोह में गये थे. रात्रि लगभग 10 बजे से विवाह बड़े उत्साह के साथ चल रहा था, तभी फोफनाद गांव के सूरज मंडल, रोशन मंडल, निवास मंडल, कुंदन मंडल, मिथिलेश मंडल, अखिलेश मंडल, लेदमा मंडल, दिनेश मंडल, सुमित मंडल और 5-7 अज्ञात व्यक्ति साउंड सिस्टम के पास आए और नाच रही महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने लगे, जब उनके पुत्र मंजीत मंडल की पत्नी शारदा देवी ने विरोध किया तो रोशन मंडल ने उसकी साड़ी खींच दी. महिलाओं की चीखें सुनकर उनके बेटा और दामाद के साथ वहां गये और स्थिति को शांत करने की कोशिश की. तभी सभी ने लाठी डंडा एवं तेज धार हथियार से मारपीट कर घायल कर दिया. इतना ही नहीं मनीष रंजन मंडल से जबरन बैग छीन लिया, जिसमें 26,000 नकद उपहार, 80 से 100 लिफाफे पैसे (लगभग 70-80 हजार) और 4-6 सोने-चांदी के आभूषण थे. उन्होंने पंडाल में हंगामा मचाया, मेज, कुर्सियां, लाइटें आदि तोड़-फोड़ की. मेहमानों के लिए तैयार किए गए खाने को पलट दिया, जिसमें एक बड़े बर्तन में पकाया गया मांस भी शामिल था. हिंसक तोड़फोड़ देखकर हम लोग डर गए और घर में घुसकर दोनों तरफ के गेट बंद कर लिए. इसके बाद दबंगता दिखाते हुए उन्होंने घर के गेट के पास लाठी-डंडों से गेट तोड़ने की कोशिश की, गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी. लखन लाल मंडल ने कहा कि हमारे परिवार को हजारों का नुकसान हुआ. सैकड़ों मेहमान विवाह स्थल से बिना खाए ही लौट गए, जिससे मेरी बेटी और हमारे परिवार को सामाजिक रूप से अपमानित होना पड़ा, इस घटना की खबर स्थानीय थाने को दी गयी. खबर सुनते ही थाने के एएसआइ ओमप्रकाश यादव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, पुलिस देख बदमाश भाग गये. मामले को लेकर स्थानीय थाने में आवेदन दिया गया. थाना प्रभारी चंदन कुमार तिवारी ने कहा कि पीड़ित ने आवेदन दिया है, प्राथमिक की दर्ज कर दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

