प्रतिनिधि, नाला. झारखंड के चहुंमुखी विकास को लेकर हेमंत सोरेन की सरकार काफी गंभीर है. उक्त बातें विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो अपने बड़वा स्थित आवास पर पत्रकारों से कही. कहा कि ऊर्जावान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीते पांच वर्ष के कार्यकाल विकास की नई लकीर खींची है. मुख्यमंत्री राज्य के समग्र विकास को लेकर प्रतिबद्ध हैं. राज्य के हर क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़क, पुल-पुलिया सहित स्कूल-कॉलेज बनाने का काम तेज गति से चल रहा है. अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर की जा रही है. हर तबके के जरूरतों को ध्यान में रख कर सरकार द्वारा योजनाएं बनायी जा रही हैं. हमारे विधानसभा क्षेत्र में नाला, मझलाडीह, फतेहपुर, कुंडहित प्लस टू विद्यालय को आधुनिक रूप से सजाने का कार्य किया है. आज उसका लाभ यहां छात्र-छात्राओं को मिल रहा है. छात्र हित को देखते हुए फतेहपुर में डिग्री महाविद्यालय का निर्माण किया गया है. महिला सशक्तीकरण के लिए मंईंयां सम्मान योजना, सर्वजन पेंशन योजना राज्य में लागू की गयी है. नाला विधानसभा क्षेत्र के मांलंचा पहाड़ में अत्याधुनिक पार्क का निर्माण किया गया है. पावर ग्रिड का निर्माण होने के बाद बीस से बाईस घंटे निर्बाध रूप से बिजली मिल रही है. किसानों के लिए सिंचाई व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ साथ विशाल कोल्ड स्टोरेज का निर्माण किया गया है, जिसका लाभ किसानों को मिलने लगा है. कहा कि तकनीकी शिक्षा व बीएड कॉलेज के लिए प्रयासरत हूं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

