14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दूधकेवरा गांव में मना दिशोम जाहेरगाड़ का स्थापना दिवस

जामताड़ा. गोपालपुर पंचायत अंतर्गत दूधकेवरा गांव में सोमवार को दिशोम जाहेरगाड़ का 15वां स्थापना दिवस मनाया गया.

– भगवान सर्वत्र विराजमान हैं, भक्ति से प्राप्त कर सकते हैं : नायकी बाबा प्रतिनिधि, जामताड़ा. गोपालपुर पंचायत अंतर्गत दूधकेवरा गांव में सोमवार को दिशोम जाहेरगाड़ का 15वां स्थापना दिवस मनाया गया. सोमवार सुबह से ही पुजारी नायकी बाबा बानेश्वर टुडू अपने भक्तों के साथ मिलकर सरना धोरोम के अनुसार जाहेरगाड़ में ठा़कुर बाबा, ठा़करा़न गोगो, लिटा़ गोडेत, मारांङ बुरू, जाहेर आयो, गोसांय एरा, मोड़ कू-तुरूय कू सहित वहां विराजमान सभी देवी-देवताओं पर फल-फूल, दूध, चूड़ा, बतासा, मुकुल दाना, नारियल आदि चढ़ा कर पूजा-अर्चना की. इसके बाद भक्ति गीत से देवी-देवताओं का आह्वान किया गया. नायकी बाबा बानेश्वर टुडू ने अपने भक्तगणों से कहा कि आपलोग समय पर पूजा-पाठ करें. इससे दिशोम जाहेरगाड़ के देवी-देवताओं की कृपा सभी के परिवार में बनी रहेगी और सुख-शांति से रहेंगे. बताया कि कोई भी काम एक समय के अनुसार होता है. आज हमें समय के साथ ही चलना होगा, तभी कोई भी काम करने में आसानी होगी. भगवान सर्वत्र विराजमान हैं, भक्ति और श्रद्धा से ही उसको प्राप्त कर सकते हैं. पूजा समाप्ति के बाद जाहेरगाड़ भक्तों द्वारा प्रसाद वितरण किया गया. मौके पर बिनोद टुडू, बाबूराम सोरेन, मुकुंद मुर्मू, कालीपद मरांडी, दिबीलाल मुर्मू, ललीता टुडू, आलती टुडू, सोबोनी मरांडी, प्रियंका किस्कू, बहामुनी सोरेन, बसंती टुडू, मालोती हेंब्रम, उलीता हांसदा, सरोदी हांसदा, गोलोनी हेंब्रम, सरस्वती किस्कू, सिमोती मरांडी, पुती किस्कू, फलोदी सोरेन, मायनो टुडू, सुरजमुनी हांसदा, रिलो टुडू आदि ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel