बिंदापाथर. महुलबोना गांव के बाबूराम हांसदा के खलिहान में अचानक आग लग गयी. इससे खलिहान में रखे करीब दो लाख रुपये के धान व पुआल जलकर राख हो गया. खलिहान से सटा मिस्त्री सोरेन के टाली के घर में भी आग लगने से क्षति हुई है. आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है. दोपहर में अचानक खलिहान में आग की लपटें दिखाई दी. देखते ही देखते खलिहान में रखा धान व पुआल धू-धू कर जलने लगा. हो हल्ला होने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन पानी के कमी के कारण आग बुझाने में असफल रहे. सूचना पाकर बिंदापाथर थाना प्रभारी बालाजी राजहंस पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. अग्निशामक वाहन को सूचना दी तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था. आग को अग्निशामक वाहन दल ने बुझाया. महुलबोना पंचायत की मुखिया सिलावंती सोरेन पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. पीड़ित को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

