कुंडहित. धंसा रोग और असमय बारिश से धान की फसलों को व्यापक नुकसान पहुंचा है. इसकी मार झेल रहे किसानों ने शनिवार को कुंडहित प्रखंड कार्यालय पहुंचकर फसल बीमा का दावा किया. इस दौरान 59 प्रभावित किसानों ने बीडीओ जमाले राजा को आवेदन सौंपा. क्षतिपूर्ति राशि अविलंब उपलब्ध कराने की मांग की. किसानों ने बताया कि पिछले पखवाड़े में धंसा रोग तेजी से फैला, जिससे लगभग आधी फसल नष्ट हो गई है. लगातार बारिश से बचे हुए धान पर भी संकट मंडरा रहा है. किसानों ने कहा कि फसल पर पहले मक्खियों का हमला होता है और उसके बाद पूरा पौधा सड़कर जमीन पर गिर जाता है, जिससे धान के दाने के साथ-साथ पुआल भी खराब हो रहा है. गायपाथर पंचायत के किसानों ने बताया कि निजमानधारा, दलचक, मानधारा सहित कई गांवों में धंसा रोग का प्रकोप देखा जा रहा है. फसल नष्ट होने से किसानों पर आर्थिक संकट गहरा गया है. हाल ही में कृषि विभाग की टीम ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर फसल क्षति का जायजा लिया था. समस्या सुनने के बाद बीडीओ ने किसानों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. कहा, शीघ्र ही बीमा कंपनी से संपर्क कर मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा. मौके पर किसान विश्वजीत मान्ना, प्रभात मान्ना, जगतपति मान्ना, मुक्ति घोष, षष्टीपद मान्ना, विश्वनाथ मान्ना, जलेश्वर मुर्मू, धनंजय मान्ना, सुनील मान्ना, मनोज मान्ना, संजय घोड़ई, गौतम मान्ना, मारुति मान्ना आदि किसान थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

