नारायणपुर. उत्क्रमित मध्य विद्यालय बूटबेरिया में सोमवार को प्रधानाध्यापक रमेश मुंडा के स्थानांतरण पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुखिया लोबेश्वर मरांडी मौजूद रहे. समारोह में बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों ने प्रधानाध्यापक को सम्मानपूर्वक विदाई दी. विदित हो कि रमेश मुंडा का स्थानांतरण रामगढ़ जिले में हुआ है. मुखिया लोबेश्वर मरांडी ने कहा कि रमेश मुंडा क्षेत्र के उत्कृष्ट शिक्षकों में से एक रहे हैं. उनके नेतृत्व में विद्यालय का शैक्षणिक माहौल न केवल बेहतर हुआ बल्कि बच्चों की पढ़ाई में भी उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला. प्रधानाध्यापक रमेश मुंडा ने कहा कि उन्होंने 8 फरवरी 2019 को इस विद्यालय में योगदान दिया था और 15 अक्तूबर 2025 को उनका ट्रांसफर रामगढ़ जिला के लिए हो गया. मौके पर राजउद्दीन अंसारी, तबारक अंसारी, गोविंद मंडल आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

