10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शरीर को स्वस्थ रखने के लिए व्यायाम जरूरी : डॉ भास्कर

जामताड़ा. हीलिंग हैंड फिजियोथैरेपी सेंटर की ओर से वृद्धा आश्रम में निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया.

प्रतिनिधि, जामताड़ा. हीलिंग हैंड फिजियोथैरेपी सेंटर की ओर से वृद्धा आश्रम में निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. शिविर में वृद्धजनों के ब्लड शुगर, हिमोग्लोबिन, वजन सहित सामान्य स्वास्थ्य की जांच की गयी. शिविर में हीलिंग हैंड फिजियोथैरेपी सेंटर के डायरेक्टर डॉ भास्कर चांद ने वृद्धजनों को प्रतिदिन किए जाने वाले सरल व्यायामों की जानकारी दी. बताया कि नियमित व्यायाम से शरीर स्वस्थ एवं सक्रिय रखा जा सकता है. मुख्य अतिथि राहुल सिंह ने सभी वृद्धजनों को स्वेटर भेंट किया. विशिष्ट अतिथि दीपक दुबे ने कहा कि हीलिंग हैंड फिजियोथैरेपी सेंटर निरंतर समाज के प्रति समर्पित भाव से सेवाएं प्रदान कर रहा है, जो सराहनीय है. सभी वृद्धजनों के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गयी. जरूरतमंदों को कमर दर्द के लिए लंबर बेल्ट, गर्दन दर्द के मरीजों को सर्वाइकल कॉलर एवं घुटनों के दर्द से पीड़ित मरीजों को नी-कैप वितरित किए गए. शिविर में फिजियोथैरेपिस्ट फिजियो राज, फिजियो देवासी, फिजियो एनिमा एवं फिजियो सोमनाथ ने सेवाएं प्रदान की. संचालन आर्ट ऑफ लिविंग के वरिष्ठ शिक्षक रेनू ने किया. मौके पर अजय कुमार चांद, श्रावणी चांद, मित्रा चांद मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel