18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुरुनानक देव के 556वें प्रकाश उत्सव को लेकर मिहिजाम में उत्साह

जामताड़ा. सिख समाज के प्रथम गुरु गुरुनानक देव जी महाराज के 556वें प्रकाश उत्सव को लेकर मिहिजाम में उल्लास का वातावरण है.

प्रतिनिधि, जामताड़ा. सिख समाज के प्रथम गुरु गुरुनानक देव जी महाराज के 556वें प्रकाश उत्सव को लेकर मिहिजाम में उल्लास का वातावरण है. सोमवार को प्रभातफेरी निकालकर पांचवें दिन का समापन हुआ. साथ ही 48 घंटे का अखंड पाठ की शुरुआत हुई. बुधवार को अखंड पाठ की समाप्ति के उपरांत प्रकाश पर्व मनाया जायेगा. गुरुद्वारा प्रबंधन समिति ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. गुरुद्वारा साहिब को आकर्षक रोशनी से जगमगाया गया है. शाम होते ही प्रकाश से नहाए गुरुद्वारा का दृश्य मन मोह लेता है. भीतर गुरबाणी की मधुर स्वर गूंज रहा है. श्रद्धालु नतमस्तक होकर गुरुचरणों में मत्था टेक रहे हैं. आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं. प्रभातफेरी के दौरान गुरु ग्रंथ साहिब की शोभायात्रा नगर के विभिन्न गलियों और मार्गों से निकाली गयी. संगतों ने जो बोले सो निहाल, सतश्री काल के जयघोष से पूरा क्षेत्र गुंजायमान कर दिया. श्रद्धालुओं ने मार्ग में पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया. मौके पर समिति अध्यक्ष जगजीत सिंह, सचिव गुरमीत सिंह, कोषाध्यक्ष दलजीत सिंह, परमजीत सिंह, अमरजीत सिंह, रंजीत सिंह, तजिंदर सिंह बल, नरेंद्र सिंह, अनमोल और सुजल सहित बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हुए. सभी ने गुरु नानक देव जी के उपदेशों “नाम जपो, किरत करो और वंड छको” को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया. बुधवार को मुख्य समारोह का आयोजन किया जायेगा, जिसमें कीर्तन दरबार, शब्द-संकीर्तन, अरदास और लंगर का आयोजन रहेगा. श्रद्धालुओं से इस पावन पर्व में अधिकाधिक संख्या में भाग लेकर की अपील की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel