नारायणपुर. डीएसओ क्यूम अंसारी ने शनिवार को नारायणपुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित एफसीआइ गोदाम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने गोदाम में अनाज के स्टॉक, रखरखाव की व्यवस्था, आगमन और निर्गमन पंजी की जांच की. डीएसओ ने गोदाम की साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने का निर्देश एजीएम जयदेव मुर्मू को दिया. कहा कि गोदाम में अनाज का सुरक्षित भंडारण और उसकी गुणवत्ता सुनिश्चित करना आवश्यक है, जिससे राशन कार्डधारकों को समय पर और गुणवत्तापूर्ण अनाज उपलब्ध कराया जा सके. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के लिए यह जरूरी है कि अनाज समय पर सभी संबंधित दुकानों तक पहुंचे. उन्होंने आगाह किया कि अगर कहीं भी लापरवाही पाई गयी तो सख्त कार्रवाई होगी. डीएसओ ने एफसीआइ गोदाम में चल रहे मरम्मत कार्य का भी जायजा लिया. मौके पर इकराम अंसारी, सफील्लाह अंसारी, तारनी पोद्दार, सरफुद्दीन अंसारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

