जामताड़ा. डीटीओ प्रवीण चौधरी के आकस्मिक निधन पर जिला प्रशासन ने समाहरणालय सभागार में बुधवार को शोकसभा का आयोजन किया. इस अवसर पर डीसी रवि आनंद, एसपी राजकुमार मेहता सहित वरीय पदाधिकारियों व कर्मियों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा. डीसी ने कहा कि प्रवीण चौधरी कुशल, कर्मठ एवं निष्ठावान अधिकारी थे. उनका असामयिक निधन होना उनके परिजनों के साथ-साथ प्रशासनिक महकमे के लिए भी अपूरणीय क्षति है. उन्होंने कहा, दुख के इस घड़ी में जिला प्रशासन शोक संतृप्त परिवार के साथ है. डीडीसी निरंजन कुमार, निदेशक आइटीडीए जुगनू मिंज ने भी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. मौके पर एसी पूनम कच्छप, एसडीओ अनंत कुमार, उपनिर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार, सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन, जिला पंचायत राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि, डीसीओ कयूम अंसारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

