प्रतिनिधि, नाला. मुख्य धार्मिक सह पर्यटन स्थल देवलेश्वर धाम में शनिवार को मंदिर प्रबंधन कमेटी की बैठक हुई. बैठक में आगामी शिवरात्रि महोत्सव भव्यता के साथ मनाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी. कीर्तन एवं लोकगीत-बाउल शिल्पियों के चयन पर भी चर्चा की गयी. जानकारी हो कि प्रत्येक वर्ष शिल्पियों की उपस्थिति में लॉटरी के माध्यम से तिथि एवं समय का निर्धारण किया जाता है. इस वर्ष भी चार जनवरी को बाबा धाम में बैठक कर शिल्पियों की उपस्थिति में लॉटरी की जायेगी. उसी के अनुसार चार दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान में शिल्पी अपने अपने तिथियों पर टीम के साथ भजन कीर्तन प्रस्तुत करेंगे. बाबा धाम में निशुल्क सेवा प्रदान करने के लिए मंदिर कमेटी में अपना नाम दर्ज कराया है. इसलिए शिल्पियों को बैठक में भाग लेने के लिए सूचना देने का निर्णय लिया गया. जानकारी हो कि इस बार अनिमा दासी संगाजोड़ी, मल्लिका कर्मकार लकड़ाकुंदा, वंदिता चंपक, लता देवी बीरभूम, मणिमाला घोष दुबराजपुर, सुचित्रा कर्मकार बीरभूम, राधारानी पान बीरभूम, अनुष्का साधु वर्धमान, राधारानी मंडल बीरभूम, पूजा देवासी बीरभूम, सोमनाथ दास धनबाद, फटीक चंद्र घोष दुर्गापुर, नारायण दास बांकुड़ा, पार्थ चटर्जी मुर्शिदाबाद, संगीता भंडारी सामडीह, तिथि सूत्रधर वीरभूम, वैशाखी कर्मकार पश्चिम बर्दवान, शुभंकर दास लोकपुर, स्वाति दे पश्चिम बर्धमान, संतोष मंडल सिउड़ी, संदीप भट्टाचार्य बीरभूम, चंचला पाल शहारडाल जामताड़ा, संपा घोष आदि 21 कीर्तन शिल्पी का नाम सूचीबद्ध किया गया है. मौके पर कमेटी के अध्यक्ष राम हांसदा, सचिव मागाराम विद, कोषाध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार विद, समीर कुमार नंदी, मंटू मोहन पाल, जितेंद्र नाथ मंडल, लक्ष्मण चंद्र ठाकुर, लक्ष्मण चंद्र माजी, जयसिंह सोरेन, रतन कुमार दास, राजकुमार रक्षित, विजयानंद झा, पल्लव कुमार पाल, साधन कुमार दे, मंजय कुमार विद, सुखसागर मंडल, जिया विद, दामोदर मंडल आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

