कुंडहित. प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद घोष की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव पूर्णिमा धर उपस्थित रहीं. बैठक में संगठन विस्तार, जनसंपर्क अभियान और झारखंड सरकार द्वारा जनहित में किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी लोगों तक पहुंचाने की रणनीति पर चर्चा की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रखंड के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ता मिलकर सरकार की योजना जैसे कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास और स्वास्थ्य को गांव-गांव तक पहुंचायेंगे. प्रदेश कांग्रेस कमेटी से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुपालन पर भी जोर दिया गया. प्रखंड के सभी 96 बूथों पर सक्रिय बूथ कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने शिविर लगाने का निर्णय लिया गया. मौके पर रंजीत कुमार लायक, दिलीप मजूमदार, नवी हुसैन खान, जंगल डोम, हाशिम अंसारी, अंशुरुल अंसारी, नाजाय खान, फखरुद्दीन खान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

