प्रतिनिधि, फतेहपुर. प्रखंड के बानरनाचा में काली मंदिर से पंचायत भवन तक लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी कच्ची सड़क पक्कीकरण की मांग की गयी है. ग्रामीणों ने सड़क पक्कीकरण नहीं होने पर रविवार को विरोध जताया. ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क आजादी के समय से अब तक कच्ची पड़ी है. बरसात के दिनों में इस मार्ग पर चलना बेहद कठिन हो जाता है. लकड़चीपा, दुमा, डगड़ापाड़ा व भूसा कुड़ी के ग्रामीण इसी रास्ते से साहिबगंज-गोविंदपुर स्टेट हाइवे तक पहुंचते हैं. किसानों के लिए धान कटाई के मौसम में अपनी फसल घर तक लाने का यह मुख्य मार्ग है. सड़क कच्ची रहने से लोगों को आवागमन में भारी परेशानी होती है, जबकि उनके क्षेत्र से विधायक वर्तमान में विधानसभा अध्यक्ष हैं. बावजूद अब तक सड़क पक्कीकरण के लिए कोई पहल नहीं की गयी है. ग्रामीण श्याम सुंदर यादव, वृंदावन यादव, विष्णु प्रसाद महतो, अभिजीत यादव, नयन रंजन यादव, कंचन बाउरी, लीलमुनी सोरेन, कल्पना देवी, मंजू देवी ने सरकार से अविलंब सड़क निर्माण की मांग की है. – क्या कहते हैं ईई इस संबंध में आरईओ के ईई ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. शीघ्र ही कनीय अभियंता को स्थल जांच के लिए भेजा जायेगा. -दुखा मंडल, ईई, आरइओ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

