18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फतेहपुर में सड़क किनारे पेड़ों की कटाई जारी

फतेहपुर. फतेहपुर बाजार में सड़क किनारे बड़े और विशाल पेड़ों की कटाई का सिलसिला लगातार जारी है.

फतेहपुर. फतेहपुर बाजार में सड़क किनारे बड़े और विशाल पेड़ों की कटाई का सिलसिला लगातार जारी है. Fससे स्थानीय लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है. ताजा मामला सब्जी मंडी के पीछे का है. जहां वर्षों पुरानी एक आम का पेड़ काटकर गिरा दिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि बिना किसी सूचना या अनुमति के अचानक पेड़ों को काटा जा रहा है, जिससे बाजार क्षेत्र का पर्यावरण प्रभावित हो रहा है. दुकानदारों और राहगीरों ने बताया कि ये पेड़ न सिर्फ छाया देता था, बल्कि प्रदूषण को कम करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता था. अचानक कटाई से बाजार का तापमान बढ़ने और धूल-धक्कड़ की समस्या और गंभीर होने की आशंका है. लोगों का कहना है कि किसी अन्य निर्माण कार्य के लिए पेड़ हटाए जा रहे हैं, तो प्रशासन को इसकी सूचना देनी चाहिए थी. पेड़ काटे जाने के बाद मौके पर टहनियों और लकड़ी का बोटा पड़ा हुआ है. हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पेड़ कटाई के पीछे किस विभाग की अनुमति या पहल है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस पूरे मामले की जांच करने, अनाधिकृत पेड़ कटाई पर रोक लगाने तथा पर्यावरण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है. प्रभारी सीओ प्रेम कुमार दास से पूछे जाने पर बताया कि इसकी किसी भी प्रकार की सूचना नहीं दी गयी है. कर्मचारी भेजकर जांचोपरांत कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel