9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंप में महिलाओं की उमड़ी भीड़, सर्वर ने किया परेशान

कुंडहित पंचायत भवन में जिला परिषद सदस्य रीना मडल एवं बीडीओ जमाले राजा ने संयुक्त रूप से शिविर का शुभारंभ किया. भारी बारिश की चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए काफी संख्या में महिलाएं पंचायत भवन पहुंचीं.

कुंडहित. प्रखंड के सभी 15 पंचायत भवनों में शनिवार को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ देने के लिए शिविर लगाया गया. कुंडहित पंचायत भवन में जिला परिषद सदस्य रीना मडल एवं बीडीओ जमाले राजा ने संयुक्त रूप से शिविर का शुभारंभ किया. भारी बारिश की चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए काफी संख्या में महिलाएं पंचायत भवन पहुंचीं. कैंप के दौरान सर्वर डाउन रहने की वजह से ऑनलाइन निबंधन की प्रक्रिया बेहद धीमी रही. बीडीओ ने बताया कि सभी पंचायतों में कैंप की शुरुआत हो गयी है. कुल 8 दिनों तक चलने वाले इस कैंप में अधिकतम कवरेज का प्रयास किया जायेगा. कहा कि कैंप के अलावा लोग प्रखंड कार्यालय आकर भी अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. कहा कि सर्वर की समस्या की वजह से ऑनलाइन की प्रक्रिया पर असर देखने को मिला. कैम्प के पहले दिन पूरे प्रखंड से 2531 आवेदन संग्रहित किए गये. महिलाओं का आवेदन नहीं हो सका सबमिट फतेहपुर. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन जमा लेने को लेकर शनिवार को पंचायत सचिवालयों में शनिवार को कैंप लगाया गया. इसमें महिलाओं की काफी भीड़ देखी गयी. सर्वर नहीं खुलने से ऑनलाइन आवेदन जमा नहीं हो पाया. शिमलाडंगाल, बनुडीह, आगैया सरमुंडी आदि पंचायतों में सर्वर डाउन रहने के कारण एक भी आवेदन ऑनलाइन सबमिट नहीं हो पाया. दोपहर बाद फतेहपुर व बामनडीहा पंचायत में मात्र एक-एक महिला का ही आवेदन ऑनलाइन सबमिट हो पाया. मौके पर उपस्थित महिलाओं ने कहा कि सुबह नौ बजे से हम लोग पंचायत सचिवालय में उपस्थित हैं. घर के सारे कामकाज को छोड़कर भूखे प्यासे यहां खड़े हैं. किंतु सर्वर डाउन होने के कारण आवेदन सबमिट नहीं हो पाया. सिमलडुबी पंचायत भवन में महिलाओं ने जमा किया आवेदन बिंदापाथर. फतेहपुर प्रखंड के सिमलडुबी पंचायत भवन में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए शनिवार को शिविर लगाया गया. पंचायत की मुखिया अनिता मोहली ने शिविर का शुभारंभ किया. इस दौरान महिलाओं ने अपना आवेदन मुखिया के पास जमा किया. मुखिया ने योजनाओं की जानकारी दी. कहा कि 10 अगस्त तक शिविर का आयोजन किया जायेगा. मौके पर पंचायत सचिव किशोर कुमार खां, मुखिया प्रतिनिधि बलराम मोहली, प्रज्ञा केंद्र संचालक दुलाल गोरांई, विवेकानंद महतो आदि मौजूद थे. महिलाओं को आवेदन जमा करने में हुई परेशानी मिहिजाम. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का आवेदन जमा करने के लिए नगर भवन में शिविर लगाया गया. शिविर के प्रथम दिन वार्ड 1, 2 व 3 के लाभुक काफी संख्या में पहुंचे थे. शुरू में कुछ लाभुकों का आवेदन ऑनलाइन अपलोड होने के बाद सर्वर डाउन हो गया. इसके आवेदन अपलोड नहीं हो पाया. इससे महिलाओं को आवेदन जमा करने में परेशानी हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें