प्रतिनिधि, जामताड़ा. कांग्रेस पार्टी की ओर से संगठन को मजबूत बनाने और सशक्त प्रवक्ताओं की टीम तैयार करने के उद्देश्य से पूरे देश में टैलेंट हंट अभियान चलाये जा रहे हैं. इसे लेकर गुरुवार को जामताड़ा में पत्रकार वार्ता आयोजित की गयी. पत्रकार वार्ता कोर्ट रोड स्थित मंत्री डॉ इरफान अंसारी के आवास पर हुई, जिसमें जामताड़ा, दुमका और देवघर जिला के लिए नियुक्त संयोजक कांग्रेस नेत्री शबाना खातून व अवधेश प्रजापति शामिल हुए. शबाना खातून ने बताया कि कांग्रेस पार्टी ऐसे सक्षम और सशक्त प्रवक्ताओं की तलाश में है, जो पार्टी की विचारधारा को जिला, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर प्रभावी रूप से रख सके. कहा कि यह टैलेंट हंट अभियान केवल शहरी क्षेत्रों तक ही सीमित नहीं रहेगा. गांवों-कस्बों से भी प्रतिभाशाली युवा व महिलाएं आगे आएं, संयोजक अवधेश प्रजापति ने कहा कि मीडिया प्रतिनिधि भी यदि चाहें तो इस अभियान का हिस्सा बन सकते हैं. उन्होंने कहा कि देश की वर्तमान परिस्थितियों पर स्पष्ट और प्रभावी तरीके से जनता के बीच अपनी बात रखने वाले व्यक्तियों की पार्टी को आवश्यकता है. कांग्रेस उन्हें उचित मंच देने के लिए प्रतिबद्ध है. मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपिका बेसरा, अमरनाथ शर्मा, सुभोजीत, मुनमुन चक्रवर्ती, सतीश यादव आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

