कुंडहित. प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई गयी. अध्यक्षता प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद घोष ने की. उन्होंने कहा कि यह दिन भारतीय संविधान निर्माता और सामाजिक न्याय के प्रतीक बाबा साहब को याद करने के लिए समर्पित है. डॉ. आंबेडकर ने दलितों, वंचितों एवं शोषितों के अधिकारों की लड़ाई लड़ी. देश में सामाजिक समानता व न्याय की स्थापना के लिए प्रयासरत रहे. कांग्रेस उनके बताए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया है. मौके पर प्रसेनजीत चक्रवर्ती, मंडल अध्यक्ष दिलीप मजूमदार, सुमन घोष, फखरुद्दीन खान, मोहम्मद शाहनवाज खान, नबी हुसैन खान, मोहम्मद सरफुद्दीन, सरफुद्दीन अंसारी, महफिल अंसारी, अंसारुल असारी, हसीमुद्दीन आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

