9.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनवरी के अंत तक पूरा करें फसलों का सर्वे : बीडीओ

कुंडहित. प्रखंड सभागार में डिजिटल फसल सर्वे को लेकर सुपरवाइजर एवं सर्वेयरों की बैठक हुई.

कुंडहित. प्रखंड सभागार में डिजिटल फसल सर्वे को लेकर सुपरवाइजर एवं सर्वेयरों की बैठक हुई. बैठक में बीडीओ जमाले राजा व बीटीएम सुजीत कुमार सिंह उपस्थित थे. बीडीओ ने कहा कि सर्वे का कार्य हर हाल में जनवरी के अंत तक पूरा कर लेना है. उन्होंने बताया कि सर्वे के दौरान सभी खेतों में लगी फसलों का डिजिटल डाटा संग्रह किया जाना है. नोडल पदाधिकारी सुजीत कुमार सिंह ने बताया कि कुंडहित प्रखंड के कुल 172 गांवों में फसलों का डिजिटल सर्वे किया जाना है. सर्वे की सफलता के लिए छह सरकारी कर्मियों को पर्यवेक्षक नामित किया गया है. वहीं प्रत्येक गांवों में अधिकतम पांच सर्वेयरों का चयन किया गया है. सुपरवाइजरों को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने सर्वेयरों को सर्वे से संबंधित सभी जानकारियां दें. उनका आइडी बनाकर उसे शीघ्र अप्रूव कराएं. गौरतलब है कि कुंडहित प्रखंड में चयनित 145 सर्वेयरों द्वारा सर्वे का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. सर्वे मोबाइल के माध्यम से किया जा रहा है. सर्वेयरों के रूप में कृषक मित्रों, वीएलइ का चयन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel