25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयुक्त ने नाला के बूथों का किया निरीक्षण, मतदाता पुनरीक्षण कार्यों का लिया जायजा

आयुक्त ने नाला विधानसभा क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया. इस अवसर पर अधिकारियों के संग विभिन्न मतदान केंद्रों पर चल रहे संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा की.

फतेहपुर. प्रमंडलीय आयुक्त लालचंद डाडेल ने नाला विधानसभा क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों में संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया. इस अवसर पर आयुक्त ने अधिकारियों के संग विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर चल रहे मतदाता सूची द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा की. इस क्रम में उन्होंने मतदान केंद्र संख्या 19, 83 सहित अन्य मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. मतदान केंद्र में निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सुधार के लिए निर्देश दिया. उन्होंने उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिता केरकेट्टा से पुनरीक्षण कार्यक्रम द्वारा जोड़े गये नये मतदाताओं, वरिष्ठ मतदाताओं, दिव्यांग मतदाताओं, मृत मतदाताओं के नाम विलोपित करने के संबंध में जानकारी ली. प्राप्त फाॅर्म-06, फाॅर्म-07 एवं फाॅर्म-08 और निष्पादित फाॅर्मों, रिजेक्टेड फाॅर्मों के संबंध में विधानसभावार रिजेक्शन फाॅर्मों के कारणों की जानकारी लेकर फाॅर्म रिजेक्शन का सत्यापन अवश्य करने का निर्देश दिया. कहा कि वैध कारण पर ही फाॅर्म को रद्द करें. सभी इआरओ, एइआरओ को अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों का नियमित भौतिक निरीक्षण का निर्देश दिया. कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए कि मतदान केंद्रों की जानकारी किसी को नहीं हो. उन्होंने बूथ लेवल ऑफिसर के साथ नियमित बैठक करने एवं कार्य प्रगति की समीक्षा करने को कहा. वहीं क्षेत्र भ्रमण के क्रम में आयुक्त ने कम वोटिंग वाले मतदान केंद्रों की भी समीक्षा कर संबंधित मतदान केंद्र के मतदाता सूची को दुरुस्त करने, मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने, हाउस टू हाउस सर्वे करने को कहा. साथ ही मतदान केंद्रों पर उपलब्ध सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं (एएमएफ) का जायजा लिया एवं कमियों को दुरुस्त करने को कहा. मौके पर एसडीओ अनंत कुमार सहित अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें