मिहिजाम. भारतीय रेलवे के अग्रणी लोकोमोटिव विनिर्माण इकाई चिरेका के इंडोर स्टेडियम में बुधवार से 80वां अखिल भारतीय रेलवे फुटबॉल चैंपियनशिप (लीग) 2025-26 का शुभारंभ किया गया. प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक व चिरेका खेलकूद संगठन के अध्यक्ष एके मेशराम ने उद्घाटन किया. इस फुटबॉल चैंपियनशिप में चिरेका के साथ-साथ सीआर, एनएफआर, आरसीएफ, आरडब्ल्यूएल, डब्ल्यूआर, एसइआर, एनआर, आरपीएफ, ईसीआर, आरबी, एसडब्ल्यूआर की फुटबॉल टीम हिस्सा ले रही है. उद्घाटन के अवसर पर चिरेका खेलकूद संगठन के महासचिव रविंद्र प्रसाद सहित खेल प्रेमी मौजूद थे. उद्घाटन मैच सीएलडब्ल्यू एवं आरडब्ल्यूएफ व केंद्रीय रेलवे बनाम दक्षिण रेलवे के मध्य खेला गया. प्रथम मैच में चिरेका के सीएलडब्ल्यू ने आरडब्ल्यूएफ को 4-1 गोल, दूसरा मैच में केंद्र रेलवे ने दक्षिण रेलवे को 3-1 गोल और तीसरा मैच में आरसीएफ ने एनएफआर को 1-0 से परास्त किया, जिसका उपस्थित दर्शकों ने भरपूर आनंद उठाया. विभिन्न टीमों के मुकाबले रेल नगरी के इंडोर स्टेडियम और श्रीलता मैदान में आयोजित किए जायेंगे. विजेता टीम को पुरस्कृत किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

