बिंदापाथर. बिंदापाथर भारत माता मैदान में चल रहे भागवत कथा व भारत माता मेला मंगलवार को नर नारायण सेवा के साथ सम्पन्न हुआ. नर नारायण सेवा में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. समापन समारोह में बांग्ला बाउल व लोकगीत कार्यक्रम हुआ. बंगाल की मशहूर लोकगीत गायिका मयना दास व उनके सहयोगियों ने एक से बढ़कर एक लोकगीत और बाउल संगीत प्रस्तुत किये. मयना दास के साथ पुरूलिया की गायिका मौमिता बड़ाल व कावेरी धीवर ने भी लोकगीत प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम के आयोजन में बिंदापाथर के ग्रामीणों भरपूर योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

