कुंडहित. प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को 9 जनवरी को आयोजित प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला को लेकर समन्वय समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ जमाले राजा ने की. बैठक में निर्णय लिया कि मेला को सफल बनाने के लिए सभी मुखिया, पंचायत सचिव, बीइओ, महिला समूह, सेविका-सहायिका, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर व्यापक प्रचार-प्रसार करेंगे. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेले में आयुष्मान कार्ड एवं आभा कार्ड बनाया जायेगा. वहीं, आंख एवं कान की जांच, संक्रामक रोगों की जांच, शुगर व बीपी जांच, मानसिक स्वास्थ्य परामर्श के लिए अलग-अलग स्टॉल लगाए जाएंगे. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उजाला मुर्मू ने बताया कि कुंडहित प्रखंड के आदिवासी गांवों में अबुआ क्लीनिक का शुभारंभ किया जायेगा. प्रत्येक माह एक बार अबुआ क्लीनिक लगाया जायेगा. मौके पर एमपीडब्ल्यू निर्मल फौजदार, बीटीटी अवध बिहारी राम, सुबोध मंडल आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

