कुंडहित. सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत बनकाटी और अमलादही पंचायत में शिविर लगाया गया. विभिन्न गांवों से आए लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन जमा किये. इनमें मुख्य रूप से सर्वजन पेंशन, जाति, निवासी, आय प्रमाण पत्र, जमीन संबंधित मामले, राशन कार्ड, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड पंजीकरण से संबंधित था. बनकाटी में कुल 446 और अमलादही 447 में लोगों ने आवेदन जमा किये. बीडीओ जमाले राजा, जिला परिषद सदस्य रीना मंडल, वंदना खां, पूर्व जिप सदस्य भजहरि मंडल उपस्थित थे. बीडीओ ने उपस्थित लोगों के बीच परिसंपत्तियों के रूप में कंबल एवं जॉब कार्ड का वितरण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

