8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

480 गांवों में हुई ग्रामसभा, विलेज एक्शन प्लान की हुई समीक्षा

जामताड़ा. जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर सभागार में आदि कर्मयोगी अभियान के तहत डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में जिला अंतर्गत पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बैठक हुई.

जामताड़ा. जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर सभागार में आदि कर्मयोगी अभियान के तहत डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में जिला अंतर्गत पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बैठक हुई. इस अवसर पर डीसी ने 02 अक्तूबर को चिह्नित 480 गांवों में विशेष ग्राम सभा एवं अनुमोदित विलेज एक्शन प्लान की विस्तारपूर्वक समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में उन्होनें ने विलेज एक्शन प्लान को ओर बेहतर बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया. पंचायत प्रतिनिधियों से आवश्यक सहयोग की अपील की. कहा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था कि भारत गांवों में बसता है. उन्हें बहुत सारी व्यवस्थाओं और सेवाओं की आवश्यकता होती है, उसी को देखते हुए आजादी के बाद से विभिन्न सरकार लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने सबों से अपील किया कि आप लोग गांवों की भाषा, परिवेश, रहन सहन, वेशभूषा, संस्कृति आदि चीज़ों को संजोये रखना है. उनके विकास के लिए मूलभूत आवश्यकताओं को देखते हुए ऐसी योजनाओं को चुनें, जिसका सीधा फायदा उस गांव को मिले. कहा जिले के 110 पंचायतों के 480 ग्रामों को अभियान से जोड़ा गया है. 480 आदि सेवा केंद्र बनाए गए हैं एवं इसे 95 क्लस्टरों में बांटा गया है. जिसमें प्रत्येक बुधवार को आदिवासी सेवा दिवस मनाया जाएगा, जिसमें आदि साथी सहयोगी एवं ग्रामीण लोग मौजूद रहे. गांवों की समस्याओं पर विमर्श करें उन्हें सुने, उन समस्याओं को सामने लाएं, रिस्पोंसिव सिस्टम बनाएं. बेहतर विलेज एक्शन प्लान को अनुमोदित कर पारित करें जो सामान्य से हटकर हो एवं उसका दूरगामी परिणाम हो. उन्होंने कहा कि जिला से वैसे 5 पंचायत प्रतिनिधि जो बेहतर विलेज एक्शन प्लान बनाएंगे, उनका नाम जिला से भारत सरकार को भेजेंगे, जिन्हें भारत सरकार के द्वारा सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जाएगा. मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार ने कहा पहले योजनाओं को बना के ग्राम सभा में पारित होने के लिए रखा जाता था, परंतु यह मौका है कि आप लोग अपने गांव के लिए खुद से योजनाओं को चुनें एवं उसे अनुमोदित कर पारित करें. परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज ने कहा कि अपनी आदिवासी समाज की व्यवस्था, परम्परागत एवं समावेशी विकास, संस्कृति को बढ़ावा मिले इसे देखते हुए आप लोग अपना योगदान दें. एसडीओ अनंत कुमार ने कहा कि रिस्पोंसिव सिस्टम को बनाते हुए स्टेनबल गोल्स को प्राप्त करने के लक्ष्य को प्राप्त करना है, जिसके लिए इंडिविजुअल, कम्युनेटिव असेट्स, ग्रीन क्लिन विलेज हो सर्विस डिलीवरी हो, ऐसा वाइब्रेंट विलेज के रूप में बनाने में अपना योगदान करें. मौके पर अपर समाहर्ता पूनम कच्छप, जिला पंचायत राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel