नाला. पीजीडे सह डालसा अध्यक्ष राधा कृष्ण एवं सचिव पवन कुमार के निर्देशानुसार नाला प्रखंड परिसर में ड्रग अवेयरनेस एवं वेलनेस नेविगेशन स्कीम के तहत जागरुकता शिविर लगाया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में बढ़ती नशीली दवाओं के लत के प्रति लोगों को सचेत करना, विधिक सहायता के माध्यम से रोकथाम करना रहा. उपस्थित सभी लोगों को नशा मुक्त भारत निर्माण के लिए शपथ दिलवाई गयी. पीएलवी ने कहा कि नशा न केवल स्वास्थ्य को प्रभावित करता है, बल्कि यह परिवार को टूटने और अपराध बढ़ने का भी मुख्य कारण है. नशा के सेवन से शारीरिक, मानसिक व सामाजिक दुष्प्रभाव के परिणामों के बारे में समाज के लोगों को जागरूक किया. कहा कि नशीली चीजों की खरीद-बिक्री और तस्करी गंभीर अपराध है. शैक्षणिक संस्थानों के 100 गज के दूरी के दायरे में तंबाकू और नशीली पदार्थों की बिक्री पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है. नालसा के हेल्पलाइन नंबर 15100 की जानकारी दी. मौके पर पीएलवी अमित कुमार सिंह, जयंती दत्ता, निशा सोरेन, प्रेम सिंह, यदुनाथ सिंह, अरूप मंडल, प्रकाश मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

