कुंडहित. प्रखंड सभागार में सोमवार को सभी बीएलओ व बीएलओ सुपरवाइजरों की बैठक हुई. बैठक में बीडीओ सह एइआरओ जमाले राजा ने उन मतदाताओं की जानकारी ली, जिनका नाम वर्ष 2024 व 2003 की मतदाता सूची में दर्ज है. निर्देश दिया कि संबंधित मतदाताओं को बीएलओ एप में मैप कर उनके संतान की विवरण भी जोड़ा जाए. बीडीओ ने कहा कि सभी बीएलओ शुक्रवार तक इस कार्य को पूरा कर प्रखंड कार्यालय में प्रतिवेदन जमा करें. मौके पर प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी चंचल दास, प्रभारी कल्याण पदाधिकारी रंजीत मरांडी, जनसेवक सहित बीएलओ मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

