विद्यासागर. करमाटांड़ प्रखंड के नावाडीह में एमआर क्लब दुर्गापुर की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि महेंद्र मंडल शामिल हुए. इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया. फाइनल में जूनियर एफसी कोचागोड़ा बनाम अचुरकुल्ही एफसी के बीच खेला गया, जिसमे अचुरकुल्ही एफसी की टीम ने एक गोल से विजय हासिल की. मुख्य अतिथि महेंद्र मंडल ने खिलाड़ियों से कहा कि क्षेत्र के खिलाड़ियों को यथा संभव मदद करते आये हैं और आगे भी करते रहेंगे. मौके पर रामलाल मरांडी, संदीप मरांडी, अनिल मरांडी, लखीराम मरांडी, संजय हेंब्रम, प्रदीप मरांडी, मंटु मरांडी, रविंद्र मरांडी, सोनालाल मरांडी, महादेव मरांडी, दिनेश मरांडी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

