कुंडहित. बनकाटी पंचायत अंतर्गत महेशपुर गांव में सोमवार को तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ. टूर्नामेंट का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि पूर्व जिला परिषद सदस्य भजहरी मंडल एवं झामुमो प्रखंड अध्यक्ष ऑफिसर हेंब्रम ने किया. टूर्नामेंट का आयोजन महेशपुर आदिवासी सुसार गांवता क्लब के तत्वावधान में किया गया है, जिसमें कुल 16 टीमें भाग ले रही है. उद्घाटन मैच आरएस ग्वालडंगाल बनाम सोरेन स्टार के बीच खेला गया. इसमें सोरेन स्टार ने दो गोल से जीत दर्ज की. भजहरी मंडल ने कहा कि खेल शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है. खेल के माध्यम से खिलाड़ी अपना भविष्य बेहतर बना सकते हैं. मौके पर राजेश टुडू, लोगेन हेंब्रम, राजीव बास्की, उज्ज्वल सोरेन, रंजन टुडू, अजय सोरेन, बेनेश्वर हेंब्रम, रूपधन सोरेन, दीनू टुडू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

