मुरलीपहाड़ी. नाराणयपुर थानांतर्गत गोविंदपुर-साहिबगंज स्टेट हाइवे पर घांटी जंगल के समीप सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, नारायणपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के इरफान मिर्जा अपनी पत्नी को साथ लेकर बाइक से गिरिडीह जिला के गांडेय थाना अंतर्गत परमाडीह ग्राम से जा रहा थे. तेज गति से आ रहे एक ट्रक की चपेट में आय गये. वह बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. उनके सिर में चोट आई. ग्रामीणों की मदद से उन्हें 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर लाया गया. यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें धनबाद रेफर कर दिया गया. घटना के बाद भाग रहे ट्रक को दलदला मोड़ के पास पकड़ लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

