13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भागवत कथा को लेकर निकाली गयी भव्य कलश यात्रा

बिंदापाथर. बिंदापाथर गांव में आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा सह भारत माता मेला को लेकर मंगलवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी.

प्रतिनिधि, बिंदापाथर. बिंदापाथर गांव में आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा सह भारत माता मेला को लेकर मंगलवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. पंडित हिमांशु चटर्जी, राजीव चटर्जी व सुमन चटर्जी के घाट पूजन एवं देव-देवियों के आवाहन के साथ 351 कन्या व महिलाएं बिंदापाथर जलाशय से कलश में जल भरकर बिंदापाथर गांव का भ्रमण करते हुए भागवत स्थल पहुंचे. इस दौरान वैष्णव श्रद्धालुओं ने हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे, हरे राम हरे राम राम हरे हरे, जय भारत माता, जय श्री कृष्ण के जयकारे लगाये. कलश स्थापना के पश्चात कलश धारी, वैष्णव व नर नारायण सेवा का आयोजन किया गया. इसके साथ ही बिंदापाथर में श्रीमद्भागवत कथा सह भारत माता मेला मंगलवार से प्रारंभ हो गया. नवद्वीप धाम के मशहूर कथावाचक मुकुंद दास अधिकारी भागवत पाठ करेंगे. भागवत कथा के आयोजन से बिंदापाथर, गबरापेटिया, महुलबना, माधवा, तिलाकी, मुरहम, मंझलाडीह, पुतुलजोड़, चड़कादह गांव में भक्ति का माहौल है. भागवत मैदान में विभिन्न देव-देवियों की प्रतिमा स्थापित की गयी है. मेले में मीना बाजार, तरह-तरह के झूले, ब्रेक डांस आदि का आनंद उठाने के लिए तमाम इंतजाम किए गए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel