नाला. कांग्रेस कार्यालय में बुधवार को प्रखंड अध्यक्ष समर माजि की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस अवसर पर प्रखंड कांग्रेस की पंचायत व गांव स्तर पर संगठन की ताजा स्थिति पर चर्चा की गयी. प्रखंड अध्यक्ष समर माजि के कार्य के लिए उपाध्यक्ष के रूप में परिमल दे का चयन कर प्रखंड से अनुमोदित किया गया. प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश कमेटी के निर्देशानुसार प्रत्येक बूथ में एक-एक बीएलए का चयन किया जाना है. इसलिए सभी साथियों को बीएलए का चयन कर सूची उपलब्ध कराने को कहा. मौके अध्यक्ष माजि ने कहा 14 नवंबर को दिल्ली रामलीला मैदान में वोट चोर गद्दी छोड़ को लेकर भारतीय कांग्रेस कमेटी की महारैली प्रस्तावित है. इसलिए इस महारैली में जितेंद्र नाथ मंडल के नेतृत्व में तपन तिवारी, मुनमुन चौहान, रसीलाल टुडू आदि नाला से भाग लेने का निर्णय लिया गया. मौके पर पंकज झा, मिमरान मिस्त्री, तपन तिवारी, जीतेंद्र नाथ मंडल, गुलशन अली, करीम आली, काजी पियुष, नरेश मुर्मू, लक्ष्मी कांत बनर्जी, सागर हालदार, परिमल दे, शेख अख्तार, मुनमुन चौहान, रसिलाल टुडू, संजय खान आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

